मत पूछो?


ज़िन्दगी में अहमित का,हाल मत पूछो!
बड़ी दुनिया की,बड़ी-बड़ी चाल मत पूछो!
चींटी की हस्ती ,तब क्या होगी ज़नाब!
जब हो हाथियों की भरमार मत पूछो!
लगाकर तस्वीरें बंगलों में दरख़्तों की!
कुदरत से मोहब्बत का इज़हार मत पूछो!
जो चाहते अपने अशआर को कहना हमसे!
उनका सिर्फ़ शगूफ़ों में उलझाव मत पूछो!
एक ही मालिक है सबका जब जानते हो!
फिर क्योंकर भेदों का जंजाल मत पूछो!
"यमुनेश्वरी"जब परख न हो जज़्बातों की!
तो क्या होगा दिल का हाल मत पूछो!
            :वल्लभ यमुनेश्वरी•
          नैनपुर•जिला-मण्डला•
          मध्यप्रदेश•भारत•
         मो•06260041113•


कवि परिचय
             -------------------
कवि का नाम-श्री वल्लभ यमुनेश्वरी•
जन्मतिथि-16अगस्त सन्1969•
जन्मस्थान-नारायणगंज•
जिला-मण्डला •मध्यप्रदेश•
भारत•
सम्प्रति-भारत के मध्यप्रदेश राज्य के मण्डला जिले के नैनपुर विकासखण्ड की  जनजातीय कार्य विभाग की माध्यमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत!
सम्पर्क -नैनपुर•जिला-मण्डला•
          मध्यप्रदेश•भारत•
मो•06260041113•


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
कुलदेवी के आशीर्वाद क्यों जरूरी हैं ? 
Image
भैया भाभी को परिणय सूत्र बंधन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
क्षितिज के उस पार •••(कविता)
Image