आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत जिलाधिकारी ने जीविका दीदियों को सौपी वाहन की चाभी

 महिला सशक्तिकरण एवम ग्रामीण स्तर पर रोजगार को मिलेगा बढ़ावा


ब्यूरो रिपोर्ट रवि कुमार
सीतामढ़ी/आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत जीविका समूहों के दीदियों के बीच सीतामढ़ी में 5 तिपहिया सवारी वाहन उपलब्ध कराया गया। समाहरणालय परिसर में इसके शुभारम्भ के मौके पर उक्त वाहनों की चाभीयां  जिला पदाधिकारी के हाथों लाभार्थी दीदियों को सौंपा गया,/साथ ही , उनके द्वारा सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया गया। उक्त सभी वाहन बोखरा प्रखंड के जीविका दीदियों को दिया गया है। इस वाहन योजना से लाभान्वित दीदियां गायत्री, आरती देवी ने बताया कि उनके घर में आमदनी बढ़ेगी, परिवार चलाने में आसानी होंगी और उससे वे इस ब्याजमुक्त ऋण की क़िस्त बनाकर 5 वर्षों में  समूह को वापस भी कर देंगे। 
 जिला पदाधिकारी ने सभी से अपील किया कि वाहन के चालक समेत सभी यात्रियों को भी मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करना है। बगैर मास्क के पाए जाने पर जुर्माना  भी हो सकता है। 
विदित हो कि जिले में जीविका द्वारा 30 हजार से अधिक समूहों के माध्यम से 3.70 लाख परिवरों को जोड़ा गया है। उनके सामाजिक, आर्थिक तरक्की के लिए बैंकों से ऋण दिलाने सहित कई कार्य किये जा रहे है। आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना उन्हीं पहल में से एक है।मौके पर निदेशक डीआरडीए मुमुक्ष चौधरी,डीपीआरओ परिमल कुमार,डीपीएम जीविका,सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।


Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image