सुश्री शर्मा को साहित्य रत्न सम्मान


इंदौर . देहरादून, उत्तराखंड की साहित्यिक संस्था दिग्राम टुडे प्रकाशन समूह द्वारा अनवरत दो दशकों से साहित्य साधना कर साहित्य क्षेत्र में योगदान देने हेतु सुश्री हेमलता शर्मा भोली बेन  को टीजीटी साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा गया है । यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में अनवरत 2 दशकों से अधिक समय से साहित्य सृजन करने हेतु प्रदान किया जाता है । वर्ष 2021 में इस सम्मान से बेस्ट विभूतियों को नवाजा गया है जिनमें से इंदौर मध्य प्रदेश से सुश्री हेमलता शर्मा भोली बेन एकमात्र है । अन्य सम्मानित सदस्य इस प्रकार हैं -

श्रीमती सुधा मिश्रा द्विवेदी  ,डॉ. मंजू सैनी , गीता पाण्डेय ' अपराजिता, श्रीमती इंदु मिश्रा ' किरण ', कामिनी मिश्रा,रति दिनेश चौबे जी, प्रतिभा दूबे जी,श्री कमलेश झा जी, श्री सत्येंद्र शर्मा ' तरंग ' ,डॉ बिपिन पाण्डेय जी, श्रवण कुमार अरोड़ा जी, विनोद सीताराम दुबे जी,श्रीमती वीणा गुप्त जी,श्री राकेश जाखेटिया जी, डॉ मलय तिवारी जी,श्री विद्या भूषण मिश्र जी,महातम मिश्र 'गौतम' गोरखपुरी जी,सूर्यकांत बेलवाल अविरल जी,मधुकर मनोहर जी । प्रकाशन समूह के संस्थापक एवं समूह सम्पादक  शिवेश्वर दत्त पांडेय एवं प्रधान सम्पादक सुबाश चंद्र पांडेय ने सभी को बधाइयां प्रेषित की है। 

  

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image