दि ग्राम टुडे ब्यूरो
देहरादून। दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह की ओर से साहित्य एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में दो दशक से अधिक समय से सक्रिय साहित्यकारों एवं पत्रकारों को टीजीटी साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। जबकि प्रकाशन समूह न्यूज पोर्टल के फेसबुक पेज पर चल रहे साहित्य पथ कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले मनीषियों को साहित्य सारथी सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में डॉ. जोहर शाफियाबादी ,अनिल कुमार दुबे 'अंशु' , महातम मिश्रा गौतम गोरखपुरी ,ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र , डॉ प्रमोद शर्मा , शैलेन्द्र पाण्डेय शैल , अमरेन्द्र कुमार सिंह ,आ.दिवाकर उपाध्याय , डॉ पंकजवासिनी ,मीनाक्षी सुकुमारन को टीजीटी साहित्य रत्न सम्मान से विभूषित किया गया है। जबकि
प्रो. (डॉ )शरद नारायण खरे, अपूर्वा सूर्यवंशी "शेरनी", विनीता पैगवार "विधि", प्रतिमा उमराव,मीनू सरदाना, अनुसूया बडोनी "अंशीकमल",रेखा कापसे "कुमुद", स्नेह लता पाण्डेय"स्नेह", शिवांग मिश्रा "राजू",रीतु शर्मा,ब्रजेन्द्र मिश्रा, सीमा कौशल, अनूप कुशवाहा, जया लक्ष्मी,क गार्गी राय, राजीव रावत,दिलीप कुमार पाठक "सरस", कल्पना भदोरिया, कीर्ति मेहता "कोमल", करिश्मा श्रीवास्तव को साहित्य पथ कार्यक्रम में लाइव कविता पाठ हेतु साहित्य सारथी सम्मान से विभूषित किया गया है।