आंखें छलक रही हैं


किरण झा 

किसी ने मुझको कहां है समझा

सोच के आंखें छलक रही हैं

हसरतों में खोकर ये दुनिया

राहें अपनी भटक रहीं हैं


खुली हैं पलकें थमी हैं सांसें

धड़कनें अब चटक रही हैं

कैसी दो राहें हैं जिंदगी की

चालें सबकी बहक रही हैं


नफरतों का है दौर आया

हर एक आशा सुबक रही है

ना जाने कैसा मुकाम है ये

इंसानियत भी सिसक रही है


कैसी दो राहें हैं जिंदगी की

चालें सबकी बहक रही हैं

सबब उदासी का कैसा आया

"किरण"उम्मीद भी पुलक रही हैं

किरण झा

 (रांची, झारखंड)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं मणि बेन द्विवेदी जी वाराणसी उत्तर प्रदेश से
Image