मां भारती




हेमलता शर्मा भोली बेन

मां भारती पुकारती, मेरे लाल तू कहां,

प्रचंड गौर भाल पर, लहू का तू तिलक रचा,

देशद्रोही आतताई, ये कचोटते मुझे,

आक्रांता से मुक्त कर, ढाल और खड़ग उठा, 

मेरे लाल तू कहां, तू कहां, तू कहां, 

मां भारती पुकारती, मेरे लाल तू कहां ?


शस्य-श्यामला हूं मैं, मैं हूं धरती उर्वरा,

नदियां-पर्वत और सागर, गोद में मेरी बसा,

पुकारता है मां का आंचल, फर्ज तू अपना निभा,

मेरे लाल तू कहां तू कहां तू कहां,

मां भारती पुकारती मेरे लाल तू कहां ?


जो दांत गिनते सिहों के, ऐसे वीर हैं यहां,

वंशज है तू राम का, बाण और धनुष उठा,

दुष्टों का तू नाश कर, धर्म की फहरा ध्वजा,

मेरे लाल तू कहां, तू कहां, तू कहां,

मां भारती पुकारती मेरे लाल तू कहां ?


तू वंशज है कृष्ण का, युद्ध का बीड़ा उठा,

गीता ज्ञान याद कर, चक्र तू सतत चला,

मेरा मान आज रख, उंगली पे पर्वत उठा,

मेरे लाल तू कहां, तू कहां, तू कहां,

मां भारती पुकारती, मेरे लाल तू कहां?

        स्वरचित 

हेमलता शर्मा भोली बेन

इंदौर मध्यप्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
साहित्यिक परिचय : नीलम राकेश
Image