विद्यालय की जरूरत पूरी कर कराएंगे कायाकल्प : फतेहबहादुर सिंह

 कोरोना से दिवंगत लोगो की स्मृति में पूमावि नवापार में किया गया पौधरोपण

कैम्पियरगंज, गोरखपुर। स्थानीय विधायक  फतेह बहादुर सिंह ने बुधवार को  कोरोना से दिवंगत हुए लोगो की स्मृति में कैम्पियरगंज ब्लाक के  पूर्व माध्यमिक विद्यालय नवापार के परिसर में पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की समस्याएं सुनी तथा जल्द ही इसका कायाकल्प कराकर सूरत सवारनें का भरोसा भी दिलाया। 

कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय के उत्कृष्ट शैक्षणिक माहौल की तारीफ करते हुए कुछ जरूरी साधन संसाधन मुहैया कराने की मांग की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक व उप्ररजूहाशिसंघ के जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर पाण्डेय ने विधायक को विद्यालय के जर्जर शिक्षण कक्ष मरम्मत, परिसर की इंटरलॉकिंग कराने, सम्पर्क मार्ग मरम्मत, विद्यालय गेट तथा चहारदीवारी निर्माण जैसी बुनियादी जरूरतों से अवगत कराया।  जिसपर विधायक फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि सारी मांगे जायज और जरूरी है। उन्होंने स्थानीय ग्राम पंचायत और अन्य संस्थाओं के माध्यम से सभी समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराकर विद्यालय का कायाकल्प करने का आश्वासन भी दिया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाध्यापक ज्ञानेश्वर पाण्डेय और ग्राम प्रधान सरोज देवी द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर किया गया। इस अवसर पर नीलिमा पाठक,  विजय मौर्य, मोहम्मद अमीन, ज्ञानेश्वर लाल, नवनीत, राजेंद्र, राजेश चौधरी, प्रभात, जनार्दन यादव आदि मौजूद रहे।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image