लक्सर से बबीता सैनी की रिपोर्ट
लक्सर-हरिद्वार एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राज एस ने खानपुर थाने का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान सभी अस्त्र-शस्त्रों तथा आवश्यक दस्तावेजों के रखरखाव के प्रति उन्होंने अपनी संतुष्टि व्यक्त की, थाना परिसर में किया पौधारोपण।
एसएसपी ने खानपुर पहुंचकर सबसे पहले थाना कार्यालय,बंदी ग्रह,माल खाना,शस्त्र कारागार,अभिलेखागार, आरक्षी की बीट बुक चेक की।इसी के साथ ही उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के आवास का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कोतवाली में मुकदमों से संबंधित खड़े वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश भी दिए। एसएसपी ने निरीक्षण के दौरान साफ सफाई देखकर जमकर प्रशंसा की तथा थाना प्रभारी अभिनव शर्मा व अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया उन्होंने कहा कि सभी को एक वृक्ष जीवन में अवश्य लगाना चाहिए हमें ऑक्सीजन प्राप्त वाले वृक्षों का ही ज्यादा से ज्यादा रोपण करना चाहिए जो हमें जीवन देते हैं।उन्होंने कहा कि थाने में वर्षों से लंबित मामलों को समय से पहले उनकी जांच पड़ताल कर उनका निस्तारण किया जाए।उसके बाद उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीण चौकीदारों की समस्याये भी सुनी।तथा समस्याओं का शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को भू- माफिया,वन माफिया व गो माफियाओं को चिन्हित कर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। तथा साथ ही स्कूल- कॉलेजों के बाहर और रास्ते में खड़े होने वाले मनचलों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। इस दौरन एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ओर सीओ बीएस चौहान भी मौजूद रहे।