बची रहे

(प्रार्थना)



नीलम राकेश


बच्चे की नादानी 

बची रहे ।

दादी नानी की कहानी 

बची रहे ।

गांव घर की हरियाली 

बची रहे ।


खेलने कूदने की आजादी 

बची रहे ।

कागज की नाव पुरानी 

बची रहे ।

खेल पुराने ,गुड़िया की शादी 

बची रहे ।


यादों की गठरी पुरानी 

बची रहे ।

तेरे मेरे बचपन की कहानी 

बची रहे ।


नीलम राकेश

लखनऊ

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं प्रो आराधना प्रियदर्शिनी जी हजारीबाग झारखंड से
Image