शिक्षक



नम्रता श्रीवास्तव

माता पिता ने जीवन का पाठ पढ़ाया,

शिक्षक ने मानवता को समझाया।

अंजान थे हम इस जग की रीति से,

शिक्षक ने हमारा कार्य आसान बनाया।।


गुरुवर मेरे सच्चे पथ- प्रदर्शक,

राष्ट्र निर्माण में है संरक्षक।

मेरे ज्ञान का आधार है वे,

मेरे गुरु मेरे जीवन संवर्धक।।


प्रथम बार विद्यालय में जब प्रवेश किया,

गुरुजी से अपने आत्म -साक्षात्कार किया।

लोकाचार सीखा,अ अनार से ज्ञानी बनना सीखा,

गुरुजी ने हमारा प्रतिपल ज्ञानार्जन किया।।


सोने से कुंदन बनने का सफर पार कराया,

तपती धूप में चलकर मंजिल तक पहुंचाया।

क्या हुआ जो कड़ाई दिखाई गुरु जी ने,

जीवन यापन करने की ओर हमें चलना सिखाया।।


नवसृजन ,नवाचार की ज्योति जलाई,

कांटो में खिलते गुलाब की उपमा बताई।

यशवान हों, गुणवान हों, यही गुरु की आशा,

अपने गुरु के सम्मान में नयनों में चमक आई।।

नम्रता श्रीवास्तव (प्र०अ०)

प्रा०वि०बड़ेहा स्योंढा

क्षेत्र-महुआ,जिला-बांदा

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
भिखारी ठाकुर [ 1887 - 1971 ] महान लोक गायक : जयंती पर विशेष
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image