तुम बिन कैसे मुस्काऊँ

डॉ पंकजवासिनी

चारों ओर पसरा है 

तुम्हारा साम्राज्य! 

जिधर देखता हूँ... 

तुम ही तुम नजर आती हो...! 

हंँसती... मुस्कुराती... लरजती... !! 

और अपने हर काम से 

मुझ पर निसार होती हुई...!!!


सजा घर का कोना -कोना! 

-----तुम्हारे कुशल आदर्श

गृहिणी

होने की ही गवाही नहीं देता! 

बल्कि मेरे जीवन में 

तुम्हारे मधुर समर्पण की 

कहानी भी कहता है...!! 


तुम्हारे इस बिना शर्त 

समर्पण ने ही तो 

आधारशिला रख दी थी... 

हमारे पावन प्रेम की! 

और 

मैं हो गया था तुम्हारा... 

रोम रोम से!! 

अनायास ही 

बड़ी सहजता से!!! 

तुम बस गई थी :

...मेरी नस नस में !

...मेरी सांँस- सांँस में !!

....मेरी धड़कन- धड़कन में!!! 


अब तुम ही बतलाओ... 

इस निर्मम दुनिया को! 

तुम्हारे इस अप्रत्याशित 

विदा कह देने पर 

हठात् 

मैं कैसे वर्षों के पल पल के

आत्मिक बंधन को भूल

झटक कर तुमसे 

स्वयं को विलग कर लूँ!?! 

और मुस्कुराने लगूँ!?! 

तुम्हारे बिना...!! ?!! 


*डॉ पंकजवासिनी*

असिस्टेंट प्रोफेसर भीमराव

अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image