"अप्सरा आसमां से उतरने लगी है,
दिव्य मूरत दिलों में सँवरने लगी है"।
अरे ये क्या मैं तो गीत गाए जा रहा हूँ, चलो कोई बात नहीं ...
जरा इन तस्वीरों को तो गौर से देखिए , तस्वीरों में कुल छह व्यक्ति दिखाई दे रहे हैं । एक व्यक्ति जो खड़ा है माइक के सामने वह व्यक्ति विशेष है । छह फीट लंबा , गेंहुआ रंग की गोराई लिए , कोट पैंट टाई पहने खड़ा व्यक्ति जब हजारों हजार लोगों के बीच होता है तो सबको अपने हीं रंग में रंग देता है। अपने देश के अलावा कई देशों में अपने काव्यपाठ की काव्यगँगा में लोगों को डुबकी लगवा चुके हैं। माँ सरस्वती की ऐसी कृपा इनके स्वर को प्राप्त है कि आज भी किसी भी गीत को बड़े मासूमियत के साथ गाते हैं और लोगों का दिल जीत लेते हैं । ये एक साहित्यकार के साथ बड़े गीतकार भी हैं , "ई रंगीन मौसम" भोजपुरी गीतों का संग्रह इन्ही के द्वारा लिखा गया है। ये हिंदी भोजपुरी उर्दू के साक्षात संगम हैं ।
चिकित्सा के क्षेत्र में आयुर्वेद रत्न से सम्मानित हैं और साहित्य में तो कई पुरस्कार जैसे राष्ट धर्म एवं राष्ट सम्मान , भिखारी ठाकुर सम्मान , भोजपुरी गीतकार सम्मान के साथ दर्जनों पुरस्कार इनके नाम हैं ।
मैं ये सब बोलते जा रहा हूँ आप यही सोंच रहे होंगे कि नाम तो बता नहीं रहा और बक - बक किए जा रहा है तो करूँ क्यों नहीं ! बड़े भाई हैं और आज इनका हैप्पी वाला बर्थडे जो है, तो चलिए नाम भी बता देता हूँ नाम है इनका डॉ. सुभाष चंद "रसिया" ।
1जुलाई 1975 में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के पिण्डोहरी गाँव में जन्मे डॉ. सुभाष चंद "रसिया" जी डॉक्टर तो हैं हीं , पर गीतकार बड़े ऊँचे दर्जे के हैं। इनकी भी एक पत्नी है (माने एकही गो 😂)और दो लड़के एक लड़की । अब इतना सारा जानकारी आपको दे दिया अब तो बोलिए "हैप्पी बर्थडे टू यु" ... , जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं भैया 🌹🌺🎂🌺🌹
ईश्वर से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें व्यस्त रहें और मस्त रहें । अपने क्षेत्र में देश के नाम के साथ भोजपुरी का नाम ऊँचा करें ।
शैलेन्द्र कुमार तिवारी
दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह परिवार की ओर से डा.रसिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई
शिवेश्वर दत्त पाण्डेय बिमलेन्दु भूषण पाण्डेय
समूह सम्पादक समन्वय सम्पादक