उम्मीदों का आकाश कभी झुकता नहीं

 


ब्रह्मकुमारी मधुमिता 


हौसले की उड़ान भर तू राही, कभी थमना नहीं... 

चलता चल जीवन पथ पर, क्यूंकि... 

उम्मीदों  का आकाश कभी झुकता  नहीं.. 

बाधाएं तो आएँगी, पर निराश होना नहीं... 

घड़ी है अग्निपरीक्षा की, राही तू डरना नहीं.... 

 चाहत है गर, मंजिल को पाने की.. राही तू भटकना नहीं... 

भरोसा है गर, खुद पर और खुदा पर, राही तू थमना नहीं..... 

मंजिल खुद चलकर आएगी, मार्ग से अपने हटना नहीं.... 

क्युकी उम्मीदों  का आकाश कभी झुकता  नहीं...

जबतक हो एक भी साँस बाकि, तबतक जीने की चाह छोरना नहीं.. 

करो वही, जो सोचा है, समय कभी थमता नहीं... 

मुस्कुराकर गम भूलाता चल राही 

बेकार का गट्ठर उठाकर चलना नहीं.... 

ये दुनियाँ तो रैनबसेरा है, किसीको यहाँ रहना नहीं.... 

जो आया है, सो जायेगा, व्यर्थ के जाल में फसना नहीं... 

प्यार लुटाता चल सभी पर, मुख कभी किसी से मोरना नहीं.... 

अपने भी होंगे, सपने भी होंगे, 

अपनों के बिना जीवन नहीं.... 

क्युकी उम्मीदों का आकाश कभी झुकता नहीं...... 


 मैं घोषणा करती हूं कि मेरी यह  रचना स्वरचित, मौलिक और प्रकाशित है|


ॐ शांति 

ब्रह्मकुमारी मधुमिता 

पूर्णियाँ

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image