!!आशीर्वाद !!
सारस्वत पांडे
को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
हर राह तेरी मंगलमय हो नित नई सफलता तुम पाओ
राहों में हो उत्कर्ष सदा उन्नति पथ पर बढ़ते जाओ
सब सुख मिले हमेशा तुझको जग में कभी न दुख पाओ
जग को करो सुगंधित तुम जीवन सुगंध तुम बन जाओ
तरुणाई कलियों सी आये फूलों के जैसी सुगंध मिले
हो सिंह गर्जना सु तुझ में नदी के जैसा हो प्रवाह
हो प्रवेग पवन जैसा अरुण के जैसा हो प्रकाश
हो चंदन जैसी शीतलता पर्वत जैसे हो तुम विशाल
अग्नि के जैसी चंचलता बिजली जैसी होती तीव्र चाल
सागर के जैसी गहराई व्रिछो के जैसी सहनशीलता
गंभीर बनो आकाश के जैसा बादल जैसी मादकता
सूर्य की कान्ति उदित हो तुझ में जल के जैसी कोमलता
प्रेरणा स्रोत बनो जीवन में धैर्य धरो धरती जैसा
जीवन सुख की अमराई हो जीवन का हर दिन हो बसंत
नित नई उड़ान भरो जीवन में बनकर सदैव मधुबन सुगंध
गिरिराज पांडे
वीरमऊ
प्रतापगढ़
दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह परिवार की ओर से सारस्वत पांडे
को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बहुत बहुत बधाई