गरम गरम रोटी

प्रीति ताम्रकार

गरम गरम रोटियां

माँ तुम्हारे हाथ की 


तवे से उतरी रोटी 

बहुत याद आती है


अब मैं सबको खिलाती हूँ

गरम गरम रोटियां

पर मेरे खाने के समय पर

ठंडी हो जाती है 

वही गरम गरम रोटियां


पर जब भी आती हूँ मायके

तुम और भाभी खिलाती हो 

बड़ी प्यार-मनुहार से मुझे 

तवे से उतरी रोटियां


कई वर्ष बीते,

अब तो चाह भी नही रही

तवे की उतरी रोटी की


पर यह क्या हुआ अचानक आज

मुझे ससुराल में भी मिलने लगी 

गरमा गरम रोटियां


हाँ माँ, अब बड़ी हो रही हैं न मेरी बेटियां

इसीलिए परोसती हैं मुझे वो

मेरी पसंद की गरम गरम

तवे से उतरी रोटियां

          ✍️प्रीति ताम्रकार

                जबलपुर

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं बरेली उत्तर प्रदेश से राजेश प्रजापति
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image