काव्य प्रगति कुंज द्वारा ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का सफल आयोजन

 


अनुज कुमार गौतम 'अश्क़'

सतना | हिंदी - उर्दू साहित्य के क्षेत्र में निरंतर प्रगतिशील संस्था साहित्य विकास मंच (काव्य प्रगति कुन्ज) ने दैनिक विषय अनुसार काव्य सृजन के एक सौ दैनिक विषय पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक ऑनलाइन काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जिस में देश भर के नवीन एवं वरिष्ठ रचनाकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आगाज़ दोपहर 12 बजे गोण्डा (यू. पी.) से सुश्री श्रद्धा सोनी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित ,सरस्वती वंदना के साथ किया गया । मंच का संचालन ग्वालियर से अनिरुद्र शर्मा "वत्स" ने किया। तीन घण्टे चली इस काव्य गोष्ठी में देश के विभिन्न कोनों से लगभग 120 रचनाकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली से वरिष्ठ साहित्यकार डॉ महिमा शुक्ला ने की।




इस में कुछ रचनाकारों द्वारा काव्य पठन भी किया गया जिनमें पटना से युवा कवि नवीन कुमार "पटनी" , अनीस "राही" ,राजेश कुशवाह, सत्यम "शंखधार" , दीपक "हीर" (गंगापुर सिटी राजस्थान) ,रवि राहगीर, तिलक राम यादव, अंशिका तिवारी, वी.के. शुक्ला, अनुप्रिया सोनी, राधिका सिंह, ज़ाकिर हुसैन इत्यादि प्रमुख हैं। इस के अतिरिक्त साहित्य का समाज से जुड़ाव, साहित्य संग्रह, एवं साहित्य के उत्थान से संबंधित तमाम पहलुओं पर चर्चा की गई। एवं डॉ कौशिक चंद्र ( मुख्य अतिथि ) द्वारा समस्त रचनाकारों को बधाइयाँ एवं साहित्य और समाज से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें बताते हुए संबोधित किया गया । आख़िरत: विपिन सोनी जी द्वारा धान्यवाद ज्ञापित करने के पश्चात राष्टगान प्रस्तुत करके कार्यक्रम का समापन किया गया ।।


मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा "सत्य" ने बताया कि साहित्य विकास मंच एक देशव्यापी संस्था है जो कि निःशुल्क एवं निःस्वार्थ भाव से नवीन रचनाकारों को ऑनलाइन मंच उपलब्ध करवाती है इस के अतिरिक्त समय समय पर कवि सम्मेलन, काव्य गोष्ठी, काव्य कक्षाएं आयोजित करती रहती है। 


इस मौके पर मंच के संस्थापक सतना मध्य प्रदेश के श्रीयुत अनुज कुमार गौतम "अश्क़" ने सक्रिय रूप से दैनिक काव्य रचना करने वाले रचनाकारों को ई-प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं सभी रचनाकारों के साहित्यिक उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया ।। साथ ही संस्था के विषय मे बताते हुए कहा कि जल्द ही संस्था की प्रादेशिक इकाइयों का गठन किया जाएगा। 


सम्मान प्राप्त करने वाले रचनाकारों में कोरबा छत्तीसगढ़ से हिमांशु चतुर्वेदी, गोण्डा उ.प्र. से कवि विवेक अज्ञानी, ग़ाज़ी आचार्य "ग़ाज़ी" (मेरठ), कवि राजेश तिवारी, डॉ सूरज बियानी, सुमित शीतल, कमलेश नाहटा, पीयूष जौलिया (जयपुर), रमाकांत सोनी (झुंझुनूं राजस्थान), दमयंती भट्ट, फराह नसीम, कीर्ति लौहार (उदयपुर), मानसी मिश्रा "प्रतीक्षा", नेहा कुमारी, रानी सिंह, कुसुम सिंह, ऋतु वेमुरी, बीना शाह (मुंबई) है।


इस के अतिरिक्त मंच की कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को सक्रियता के लिए सम्मान पत्र वितरित किये गए जिनमें शमा परवीन, अंशिका तिवारी, शाइना अंसारी, श्रद्धा सोनी, सत्यम शंखधार, अनीस राही, हरिप्रिया दुबे, ममता आर्या, सरिता पाठक, नवीन कुमार जैसे सक्रिय सदस्य शामिल हैं।


- अनुज कुमार गौतम 'अश्क़'

सतना, मध्यप्रदेश

संस्थापक - काव्य प्रगति कुंज

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image