मैं .....


डा0 रजनी रंजन 

कईबार वार किया उसने

आत्मबल को कमजोर  किया

फिर साहस ने उठाया

और धैर्य ने सहनशक्ति दी

चोट पर चोट

वार पर वार

पराकाष्ठा थी अब

सहनशक्ति टूट गयी,

 पर साहस अब भी था

मन के कोने में कहीं 

भले ही दुबका हुआ,

उठ खड़ा हुआ

आओ अब!

मजबूत कंधे पर 

नाना जिम्मेदारी निभाती हूँ 

घर बाहर दोनों  संभालती हूँ 

तुम क्या हो?

तुम्हें भी संभाल लूंगी

सारे भेद मिटा दूंगी 

पुरुषार्थ पर नारीत्व का बल

कौन नहीं  जानता!

मैं  हूँ तो तुम हो

मैं  रहूँगी तो तुम्हारी परछाईं रहेगी

वरना मेरे खत्म होते ही

सब खत्म हो जाएगा ।


डा0 रजनी रंजन 

घाटशिला, झारखंड ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अर्जुन तुम प्रतिकार न करके
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image