संवाद द्वारा ऑनलाइन अ. भा. लोकभाषा गीत गोष्ठी आयोजित

 


उज्जैन।संवाद शोध संस्थान उज्जैन द्वारा देश की तमाम लोकभाषाओं एवं आँचलिक बोलियों के संरक्षण, संवर्धन एवं विकास के लिऐ स्थापित *लोक संवाद मंच* के माध्यम से 13 जून 2021 रविवार को आयोजित *ऑनलाईन अखिल भारतीय लोकभाषा गीत गोष्ठी -2021* में देशभर से लगभग छियालीस (46) लोकभाषा एवं बोलियों के रचनाकारों ने सहभागिता की |  लोकभाषी गीत गोष्ठी का सुभारंभ श्रीमती माधुरी जी व्यास, इंदौर की मीलवी में *सरस्वती वंदना* एवं  श्रीमती माया मालवेंद्र बधेका, उज्जैन  की मीलवी *गणेश वंदना* से हुआ | इस गोष्ठी मे सहभागिता करने वाले रचनाकारों में डॉ. जगदीश चौहान (मालवी) मनावर,जिला धार, शिवनारायण जी चौधरी (मालवी) डकाचिया, इंदौर, श्रीमती आशा जी श्रीवास्तव (बुन्देली) भोपाल, कुमारी चंदा देवी स्वर्णकार (बुन्देली) जबलपुर, श्री राकेश जी पटवारी "राही" (निमाड़ी) कसरावद, खरगोन, श्रीमती रजनी दवे (मालवी) इंदौर, श्रीमती नन्दनी उपाध्याय (निमाड़ी) भोपाल, श्री भीमसिंह पंवार "भीमू" (मालवी) इंदौर, श्रीमती रेणू नेहता (राजस्थानी) इंदौर, राधेश्याम गोयल "श्याम" (मालवी) कोदरिया, महू, डॉ शशि निगम (मालवी) इंदौर, श्रीमती सुशीला जोशी "विद्योत्तमा" मुजफ्फरनगर' उत्तर प्रदेश, श्रीमती विनीता जी शर्मा (निमाड़ी) इंदौर, श्रीमती पूजा चतुर्वेदी (भदावरी) भोपाल, श्री केसर सिंह राठौड़ (मालवी) आकासौदा, उज्जैन, श्रीमती रेखा विक्रांत राठौर (निमाड़ी) धार, पंडित नरेंद्र शर्मा नखेत्री (मालवी) कायथा, उज्जैन, श्रीमती शालिनी जी चतुर्वेदी (भदावरी) भोपााल, श्री गुलाबसिंह जी यादव "भाऊ" (बुंदेली) लखौरा, टीकमगढ़, श्रीमती चंद्रमणि जी "दफ्तरी" (निमाड़ी) खंडवा, श्री रामीनंद पाठक "नंद" (बुंदेली) निबाड़ी, श्रीमती विभाग भटोरे (मालवी) इंदौर, श्री श्यामकुमार भारती "राजभर" (भोजपुरी) बोकारो झारखंड, डॉ. दविंदर कौर "हौरा" (पंजाबी) इंदौर, श्रीमती कुसुम मंडलोई (मालवी) इंदौर, श्रीमती गायत्री जी ठाकुर (बुंदेली) नरसिंहपुर, श्रीमती रेखा दवे "विशाखा" (मालवी) इंदौर, श्रीमती चित्रा चतुर्वेदी (बृजभाषा) भोपाल, श्रीमती अनीता जी चतुर्वेदी (निमाड़ी), श्रीमती शांता गीते जी (निमाड़ी) खंडवा, श्रीमती ममता शर्मा जी (निमाड़ी)  इंदौर, श्रीमती चित्रा जी चतुर्वेदी (निमाड़ी), श्रीमती मंगला चौरे (निमाड़ी) खंडवा, श्रीमती जीवनलता जी शर्मा (निमाड़ी) बड़वानी, श्री गौरीशंकर जी उपाध्याय "उदय" (मालवी) उज्जैन, श्री भीम सिंह पंवार "भीमू" (मालवी) इंदौर, श्री ऋषिराज "निमाड़े" (निमाड़ी) इंदौर , डॉ राजेश रावल "सुशील" (मालवी) गोंदिया, उज्जैन , डॉ. विक्रम परमार जी "विवेक" (मालवी) उज्जैन , श्री हाकम जी पांचाल "अनुज" (मालवी) लिंबापिपलिया, उज्जैन , श्री शुभम जी शर्मा, (मालवी) उज्जैन, डॉ. शैलेंद्र वर्मा (संस्कृत) उज्जैन  एवं श्री नंदकिशोर पांचाल (मालवी) उज्जैन इत्यादि रचननाकारों ने अपनी लोकभाषा बोली में स्वरचित, स्वरबद्ध, मौलिक गीत रचनाओं की प्रस्तुति देकर "लोक संवाद मंच" के उद्देश्य को सार्थकता प्रदान की | साथ ही अपनी क्षैत्रिय लोकभाषाओं एवं बोलियों को सम्मान प्रदान किया | 

13 जून , रविवार को संध्या 4:00 बजे से इस अ.भा. लोकभाषा गीत गोष्ठी का शुभारंभ मार्गदर्शक एवं आशीर्वाद दाता प.पू. स्वामी संतश्री श्यामदास जी महाराज (श्री राम जानकी मंदिर, उज्जैन) के सानिध्य में हुआ | अध्यक्षता

उज्जैन के वरिष्ठ कवि साहित्यकार एवं शिक्षक, एन. सी. सी. अधिकारी डॉ श्री विक्रम परमार "विवेक" ने की | मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार, कवि, डॉ.जगदीशचंद्र जी चौरे 

(राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरभि साहित्य संस्कृति अकादमी खंडवा मध्य प्रदेश) एवं विशेष अतिथि पत्रकार एवं कवि श्री ऋषिराज जी निमाड़े (शब्द नगरी साहित्य पटल संयोजक इंदौर) थे |  संयोजक डॉ. राजेश रावल "सुशील"

संपादक "संस्कृति संवाद" (लोकभाषा की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका) ने किया एवं गीत गोष्ठी 

का सफल संचालन कार्यक्रम के सुत्र धार अनिल पांचाल "सेवक' (सचिव- लोक संवाद मंच उज्जैन) ने किया | सभी अतिथियों के साथ साथ संवाद मंच के सक्रिय सदस्य श्री हाकम पांचाल अनुज, श्री अनिल पांचाल "माच कार", श्री नंदकिशोर पांचाल एवं शुभम शर्मा आदि ने श्री राम जानकी मंदिर, उज्जैन पर एक साथ बैठकर संपूर्ण गीत गोष्टी का आनंद लिया।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image