जन्मदिन मुबारक

 

मेरे सुपर चाइल्ड विशू को जन्मदिन पर कविता भेंट करती हूँ

सुषमा दीक्षित शुक्ला

उमर तुम्हारी लंबी होवे ,

खुशियों का अहसास रहे।


ग़म कोई भी पास न आये ,

शीश प्रभू का हाँथ रहे ।

आसमान में लाखों तारे,

तुम धरती के एक सितारे ।


जीवन की हर खुशी मुबारक,

हम सबके तुम राज दुलारे ।  


परम् पिता की सदा दुआ हो ,

जीवन पथ मंजिल पाये ।


सारी खुशियाँ बन सौगातें,

सुख के सुन्दर दीप जलायें।


श्वांसों की शाखों पर नए गुलाब खिले,

जीवन की हर आस सहारा पा जाए ।


आंधी बन जाए भीनी सी खुशबू,

सपनो की हर नाव किनारा पा जाए ।


भरी रहें खुशियों से झोली ,

कभी दामन न खाली हो ।


होली जैसे दिवस तुम्हारे , 

रातें शुभ दीवाली हो ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image