दि ग्राम टुडे के समूह सम्पादक को साहित्य शिरोमणि सम्मान
देहरादून । साहित्यिक संस्था कुछ बात कुछ जज़्बात कवि मंच की ओर से दि ग्राम टुडे प्रकाशन समूह के समूह सम्पादक शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को साहित्य शिरोमणि सम्मान से विभूषित किया गया है। कुछ बात कुछ जज़्बात कवि मंच की ओर विगत माह आयोजितआनलाईन विराट कवि सम्मेलन की अध्यक्षता शिवेश्वर दत्त पाण्डेय ने की थी ।