!!मेरा हृदय उद्गार !!

 


गिरिराज पांडे 

मैं तो गांव में ही रहकर 

गांव से हर दम प्यार किया

 प्रकृति प्रदत्त हवा जो मिलती

 उसी में हरदम सांस लिया 

नहीं तीब्रतम चाल मै देखी

 चकाचौंध से दूर रहा

 बांग्ला सुंदर नहीं मेरा 

यहा कच्चा सा मकान रहा

 ना देखा पार्क का कोना 

फूलों की क्यारी देखी है

 घर के चारों ओर महकती

 मैंने फुलवारी देखी है

 देखा नहीं चमकती सड़कें

 अंधेरी गलियां देखी हैं 

देखे नहीं शहर के कांटे

 गांव की कलियां देखी हैं 

सुखद हमेशा बीता जीवन

 सपनों का संसार मिला

 किसी के हिस्से शहर में आए

मेरे हिस्से में गांव मिला

 बिल्डिंग की छाया नहीं मिली

 वृक्षों का हरदम छांव मिला

  नहीं भटकना अब शहरों में

 सुंदर सा मुझे गांव मिला


 गिरिराज पांडे 

वीर मऊ 

प्रतापगढ़

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
वंदना सिंह त्वरित : साहित्यिक परिचय
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image