कवियित्री अर्पणा दुबे की रचनाएं


तुम्हारी बन जाऊं श्याम

मेरा भी तुम संग चढ़ जाए नाम

यही विनती करुँ दिन रात

वो मेरे श्याम, वो मेरे श्याम,


जब जब सुनूँ मै बंसी की आवाज़

करने लगती हूँ मै जल्दी जल्दी साज

दौड़ कर मै यमुना के तीरे बैठ जाऊँ

वो मेरे श्याम, वो मेरे श्याम,।।।


जप्ति रहती तुम्हारा ही नाम

जब जाऊँ मै वृंदावन धाम

बोलती हूँ राधेश्याम राधेश्याम

वो मेरे श्याम, वो मेरे श्याम,।।।


 हमारा देश बदल रहा है


उन्नति में चल रहा है


तरह -तरह फसल उपज हो रहा है

नए -नए तरह खोज कर रहा है



गर्व है देश पर गर्व है नेता जी पर

सबका मदद हो रहा है


धीरे धीरे ही सही पर 

विकास की ओर बढ़ रहा है


अपने देश में अभिमान है हमें

तरह- तरह का योजना चल रहा है


करती हूँ शत शत नमन 

सभी देश वाशियों को

जो सब साथ मिलकर चल रहे हैं।।।


अर्पणा दुबे अनूपपुर 

मध्यप्रदेश ।

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image