कमलेश मुद्ग्ल
सुबह का निकला सूरज
धरती पर छाया उजियारा
देख उसको खूब मुस्कुराओ
डर कोरोना का दूर भगाओ
खाना पौष्टिक खाओ
कर लो ध्यान, और योग नियम
ये अपनाओ
डर कोरोना का दूर भगाओ
करो दोस्तों से बातें
उनकी सुनो, अपनी बताओ
ठहाके बातों पर लगाओ
डर कोरोना का दूर भगाओ
निकलों ना यूही घर से
परिवार संग समय बिताओ
जब भी जाओ रहो सतर्क
डर कोरोना का दूर भगाओ
साबुन से धो लो हाथ
मास्क मुख पर लगाओ
दो गज दूरी का करो पालन
डर कोरोना का दूर भगाओ