विद्या भूषण मिश्र "भूषण"
~~~~~~~~~~~~~~~~~
आजकल सबको पड़ोसी से भी डर लगता है,
कोई वीरान सा हर एक शहर लगता है!!
~~~~~
रोज बरसों से जो हमराह बन के चलता था,
अब वही शख़्स क्यों अनजान बशर लगता है!!
~~~~~
पेड़ पीपल का जिसकी छाँव में हम खेले थे,
वक्त़ की मार से वो ठूँठा शज़र लगता है!!
~~~~~
वादियाँ हो गयीं वीरान गूँजती चीखें,
ये मेरे मुल्क़ के दुश्मन का कहर लगता है!!
~~~~~
फूल खिलते थे, महकती थी जहाँ की धरती,
वो चमन आज हमें जैसे सहर लगता है!!
~~~~~
है बड़ा बेशरम अपना ये पडो़सी यारो,
नाम के उल्टा इसका काम मगर लगता है!!
~~~~~
पार सरहद के एक मुल्क है ऐसा "भूषण" ,
रोज़ बाजा़र-ए-दहशत का उधर लगता है!!
------------------------------
*_ विद्या भूषण मिश्र "भूषण"_ बलिया, उत्तरप्रदेश*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~