चन्दन

 


श्वेता शर्मा

मैं चंदन बन तेरा जीवन महकाउंगी

अपने प्यार की खुशबू तुझ पर लुटाऊंगी

तेरे जीवन के कष्टों को हर जाऊंगी

तेरे लिए प्रीत की बादल बन जाऊंगी


तेरे जीवन में रक्षा कवच बन जाऊंगी

चंदन पर जैसे  लिपटे है  भुजंग

वैसे मैं तुझ से  लिपट जाऊंगी

चंदन बन तेरा जीवन महकाउंगी


तेरी हर बाधाओं को मैं सुलझाऊंगी

तेरे लिए हँस कर जहर भी पी जाऊंगी

अमृत की धारा तुझ पर बरसाउंगी

चंदन बन तेरा जीवन महकाउंगी


सुख दुख में तेरा साथ निभाऊंगी

तेरे सारे सपनों को सच कराउंगी

हर पल हर क्षण तेरा साथ निभाऊंगी

मैं चन्दन बन तेरा जीवन महकाउंगी


श्वेता शर्मा


रायपुर छत्तीसगढ़

स्वरचित

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
प्रो. राजाराम शास्त्री जी की 116 वीं जयंती मनायी गयी
Image