मोहब्बत के शहर में गमों को पलते देखा है मैंने



वीरेंद्र सागर 

वक्त ठहरा न कभी किसी के लिए भी,

सुबह के सूरज को हर शाम ढलते देखा है मैंने ||


मोहब्बत के शहर में गमों को पलते देखा है मैंने ||


मोहब्बत नाम यूं तो फूल सा लगता है, 

लेकिन कांटों पर लोगों को चलते देखा है मैंने ||


मोहब्बत के शहर में गमों को पलते देखा है मैंने ||


वक्त बदलता है तो बदल जाते हैं सब,

मौसम को कई बार बदलते देखा है मैंने ||


मोहब्बत के शहर में गमों को पलते देखा है मैंने ||


एतबार ना करना तू इस जहान में किसी का,

शमा से ही परवाने को जलते देखा है मैंने ||


मोहब्बत के शहर में गमों को पलते देखा है मैंने ||


फना हो गए जो मोहब्बत में किसी की, 

ऐसे कई आशिकों को श्मशान में जलते देखा है मैंने ||


मोहब्बत के शहर में गमों को पलते देखा है मैंने || 


- वीरेंद्र सागर 

- शिवपुरी मध्य प्रदेश

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
मैट्रिक की परीक्षा में 451 (90.2%) अंक लाने पर सोनाली को किया गया सम्मानित
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image