मोहब्बत के शहर में गमों को पलते देखा है मैंने



वीरेंद्र सागर 

वक्त ठहरा न कभी किसी के लिए भी,

सुबह के सूरज को हर शाम ढलते देखा है मैंने ||


मोहब्बत के शहर में गमों को पलते देखा है मैंने ||


मोहब्बत नाम यूं तो फूल सा लगता है, 

लेकिन कांटों पर लोगों को चलते देखा है मैंने ||


मोहब्बत के शहर में गमों को पलते देखा है मैंने ||


वक्त बदलता है तो बदल जाते हैं सब,

मौसम को कई बार बदलते देखा है मैंने ||


मोहब्बत के शहर में गमों को पलते देखा है मैंने ||


एतबार ना करना तू इस जहान में किसी का,

शमा से ही परवाने को जलते देखा है मैंने ||


मोहब्बत के शहर में गमों को पलते देखा है मैंने ||


फना हो गए जो मोहब्बत में किसी की, 

ऐसे कई आशिकों को श्मशान में जलते देखा है मैंने ||


मोहब्बत के शहर में गमों को पलते देखा है मैंने || 


- वीरेंद्र सागर 

- शिवपुरी मध्य प्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
प्रो. राजाराम शास्त्री जी की 116 वीं जयंती मनायी गयी
Image