मेरी प्यारी मां -श्रीमती रामा देवी
और मैं उनकी बिटिया-डॉ रजनी शर्मा चंदा
मदर्स डे पर उनके लिए समर्पित गीत 🙏🌹
डॉ रजनी शर्मा 'चंदा'
मां मैं तेरी परछाई हूं
तेरे रूप रंग में ढ़ल के
तेरी चुनरी साड़ी से खुद को
दर्पण के सामने सजा के
बड़ी सी लाल बिंदिया
माथे पर सजाई हूं
अनमोल रूप सलोना मां
तुझसे ही मैं भी पाई हूं
मां मैं तेरी परछाई हूं
तुझ में सुख सारा पाई हूं
जीवन पथ पर बिना
थके चलने को निरंतर
प्रेरणा तुझसे ही पाई हूं
मां मैं तेरी परछाई हूं
तेरे आंचल सा छांव कहां
तेरी गोदी सा भाव कहां
जूझकर सारी दुनिया से
लड़ने की जग से
हिम्मत तुझसे ही पाई हूं
मां मैं तेरी परछाई हूं
ममता का कर्ज रहेगा सदा
सेवा का फर्ज रहेगा सदा
तुझसे संस्कारों की सदा
सुंदर नेमत मैं पाई हूं
मां मैं बस तेरी परछाई हूं।