तुम मामा ही अच्छे थे

 

सुनीता जौहरी

तुम मामा ही अच्छे थे 

जब हम छोटे बच्चे थे

मैं नाक तुम्हारा ढूंढा करती थी 

अब मिला ,तब मिला

 क्या तुम्हें आंख मिला?

 मैं मां से यही कहा करती थी

तुम हमें ताकतें रहते थे 

हम तुम्हें निहारा करते थे

तुम मामा ही अच्छे थे

 जब हम छोटे बच्चे थे ।


एक बुढ़िया वहां पर रहती थी 

जो धान कुटा करती थी

जब हम ऊपर तकते थे

तब वै नीचे देखती थी

मैं जहां- जहां भी जाती थी

तुम पीछे-पीछे आते थे

मैं तुमसे भागा करती थी 

तुम छोड़कर कब जातें थे

नानी के घर तुम मुझसे ही 

पहले हो आया करते थे

तुम मामा ही अच्छे थे

 जब हम छोटे बच्चे थे ।

____________________

सुनीता जौहरी

वाराणसी उत्तर प्रदेश

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
सफेद दूब-
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं यमुनानगर हरियाणा से कवियत्री सीमा कौशल
Image