हे कर्मवीर योद्धाओं ! तेरा शत शत वंदन है

डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव

उन योद्धाओं को नमन है हमारा,शत शत वंदन है,

इस संकट में लगे हुएहैं जो,अपना फर्ज निभाने में।



सभी चिकित्सक,नर्सें मिल के बीमारों की सेवा में,

किये बिना परवाह जान की,लगे रात दिन सेवा में।


पुलिस प्रशासन लगा है,सभी को नित समझाने में, 

घर बार छोड़ के,लाक डाउन को सफल बनाने में।


नित्य करें सैनीटाइज सड़कें,वाहन आने जाने का,

लगे हुए सफाई कर्मी,अपनी ड्यूटीफर्ज निभाने में।


अधिकारी कर्मचारी लगे, गरीबों को राशन देने में,

समाज सेवी लगे हुए हैं,हर भूखे को खाना देने में।


हर कोरोना सस्पेक्टिव नित ही,क्वारेंनटाईन होते,

उनका ब्लड सैंपल लेके,रोज जाँच को भेजे जाते।


जाँच पॉज़िटिव आते ही,होताहै इलाका पूरा सील,

ज्यादातर जानें हैं बचती,इन योद्धाओं के सेवा से।


ठहर गयीहै दुनिया पूरी,ज्यादातर आइसोलेटेड हैं,

भारत की हो या यू पी की, सरकार सजग है दोनों।


लेकिन कुछ लोग नहीं मानते,तोड़ रहे नित कानून,

सरकारें हैं लगी हुई ये ,हम सब की जान बचाने में।


एक देश के वे योद्धा हैं,ये कोरोना जंग से न डरते,

खुद हो रहे प्रभावित इससे,किन्तु साहस से लड़ते।


प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया कर्मी,सभी लगे हैं इसमें,

जागरूक नित्य करते हमको,बिना जरा भी सहमे।


हम कैसी नासमझी करते,करते नहीं नियम पालन,

रोज अपीलें करता है प्रशासन,फ़िक्रमंद है शासन।


आफ़त में न डालो यारों,खुदको एवं न जनता को,

सफल लड़ाई ना हुयी है,कभी अकेले हम सब की।


ऐसी पहली जंग शुरू है,ये घर में बैठे ही लड़ना है,

जीतें गें ये जंग हम सभी,हमें दूर दूर बस रहना है। 


सीमा पे हर मौसम में,रहते सजग देश के प्रहरी हैं,

लांघें न घर की सीमा को,उसके हम सब प्रहरी हैं।


सेवायें देनेवाले योद्धाओं का,दिल से सम्मान करो,

थूको ना उन पर ऐसे,और न उनका अपमान करो।


मत फैलायें ये बीमारी,हमें ही तो भारत में रहना है,

जाके अपना चेकअप करायें,हमें ठीक से रहना है।


घबरायें न शासनप्रशासन से,मदद में हैं सभी खड़े,

मिल कर साथ सभी भारत के,आओ ये जंग लड़ें।


आयें प्रण ये लें हम सब,मानव का धर्म निभाना है,

जिस संकट में पड़े हुए सब, उसको दूर भगाना है।


घरमें रहें सुरक्षित रहके,कोरोना को हमें भगाना है,

हम सब भी रहें सुरक्षित,हमें भारत देश बचाना है।


राष्ट्रप्रेम है अनुपम तेरा,तुम्हारे सेवाओं को नमन है,

हे कर्मवीर योद्धाओं दिल से,तेरा शत शत वंदन है।


*डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव*

वरिष्ठ प्रवक्ता-पी बी कालेज,प्रतापगढ़ सिटी,उ.प्र.

जिलाध्यक्ष

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा- प्रतापगढ़

जिलाध्यक्ष:ह्यूमन सेफ लाइफ फॉउन्डेशन,प्रता.

संपर्क : 9415350596

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image