कहानी (एक प्यारा सा अनकहा रिश्ता)

 

ऋतु गुप्ता

महेश कुमार जी को अपनी पत्नी के देहांत के बाद अपने बेटे बासु के साथ शहर आना पड़ा क्योंकि पत्नी के जाने के बाद वे एकदम अकेले हो गए थे।

अब बेटा ही था जिसके वो साथ रह सकते थे,और उनकी इस उम्र में सही से देखभाल हो सकती थी ।उनके बेटे ने शहर आकर महेश जी को उनका कमरा और बालकनी दिखाई और कहां पापा आप कुछ समय यहां बालकनी में सूकून के साथ बैठ सकते हैं, अखबार पढ़ सकते हैं, आपका मन लगा रहेगा और देखो पापा मन तो आपको लगाना ही पड़ेगा।

महेश जी भी अपना मन लगाने की पूरी कोशिश करते लेकिन बुढ़ापे का एकांकीपन उन्हें खाए जाता था ।आस-पास कोई बोलने वाला भी नहीं था।बेटा और बहू अपने काम में लगे रहते, कभी कभार पोते के साथ मन बहला लिया करते ,लेकिन वह भी अक्सर स्कूल की पढ़ाई में लगा रहता है ।

उनकी बालकनी के सामने वाले फ्लैट में भी शायद कोई नहीं रहता था, क्योंकि अक्सर वो बन्द ही रहती ।

कुछ समय बाद उनके सामने वाली बालकनी में कोई रहने आ गया उसमें एक सभ्य व संभ्रांत महिला दिखाई दी जो लगभग उन्हीं की उम्र की थी ।

उन संभ्रांत महिला ने अपनी कामवाली को कुछ समझाया ,कुछ पौधे लगवाए कपड़ों के सुखाने के लिए रस्सी बधंवाई और एक आराम चेयर और एक छोटा सी मेज लगवा दी। इस तरह वो वीरान सी दिखने वाली बालकनी अब किसी के संजीव हो उठी। किसी के होने का एहसास देने लगी। महेश जी और उन संभ्रांत महिला का आपस में गर्दन के इशारे से अभिवादन हुआ, क्योंकि दोनों बालकनी में दूं थी ज्यादा थी इसलिए इशारे से ही बातें हो सकती थी और यूं भी तेज बोलकर बातें यहां शहरों में कहां अच्छा लगता है यहां तो इंसान अपने में मगन है, आसपास की किसी को खबर नहीं। 

अब तो महेश जी को अपनी बालकनी अच्छी लगने लगी,वे अब आराम से बैठ अखबार पढ़ते ।

सामने वाली बालकनी मे छाई हुई वीरानी अब बसंत का रूप ले चुकी थी, तुलसी का पौधा आस्था को दर्शाता तो मनी प्लांट की वेल व छोटे फूलों के पौधे जिन्दगी की सजीवता को दिखाते।

वैसे भी स्त्रीयों को ईश्वर का वरदान प्राप्त है कि वे चाहे जहां घर बसा सकती है, उसे स्वर्ग का द्वार बना सकती हैं, बसन्त ला सकती हैं , वीरानियां को बदलकर बगिया खिला सकती है।

स्त्रीयां घर के आस पास एक सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करती है।

बस इस तरह उन दोनो का रोज आंखों से व गर्दन के इशारे से आपस में अभिवादन होने लगा। संवाद कभी न होता। महेश जी अब फिर से जिंदगी को जीने लगे थे। 

वे उन महिला को कभी वहां सब्जी साफ करते देखते,कभी पौधों में पानी देते हुए देखते , कभी अचार सुखाते तो कभी स्वेटर बुनते, दोनो का आपस में कभी संवाद नहीं होता बस एक एहसास होता है कि उनके आसपास भी कोई है.......

उन महिला की एक प्यारी सी पोती भी थी जिससे वो कभी कभी इशारों में ही नमस्ते करवाती।

बस इस तरह दोनो में (एक प्यारा सा अनकहा रिश्ता) बन गया।

यूं ही कई महीने गुजर गए एक दिन महेश जी ने देखा कि उन महिला ने ना ही उस दिन दीप जलाया ना ही पौधौ को पानी दिया। बस आकर आराम कुर्सी पर ऐसे ही बैठ गई ,महेश जी को लगा शायद तबीयत खराब है, उन्होंने इशारों से पूछा (क्या हुआ )

उन्होंने भी इशारे से जवाब दिया (सब ठीक है) ,लेकिन दो-चार दिन में उन महिला का बालकनी में आना भी कम होता गया।

कुछ दिन पश्चात ,अब क‌ई दिनों से वो महिला महेश जी को नहीं दिखाई दे रही थी, उन्हें लगा शायद कहीं बाहर गई होंगी, लेकिन जब कई दिन हुए वे नहीं दिखाई दी और उनके लगाये पौधे सूखने लगे उनकी लगाई मैंने प्लांट की बेल सूखने लगी तो वे चिंतित हो उठे ,उनका मन बैचेन हो उठा।लेकिन पूछें तो किससे पूछें ? महेश जी बहुतको चिंता हुई ,उनका अब मन नहीं लगता।

फिर एक दिन वही काम वाली हूं जो पहले दिन उन महिला के साथ दिखाई गई थी वह आई और बालकनी की सफाई करने लगी महेश जी से रहा नहीं गया उन्होंने इशारो से पूछा कि वे कहां है ?

 उसने भी इशारों से हाथ ऊपर करके जवाब दिया कि वे अब नहीं रही । महेश जी का दिल धक से रह गया और फिर एक बार वो अपने आप को अकेला महसूस करने लगे ।


 उनका वो प्यारा सा अनकहा रिश्ता अनकहा ही रह गया....

 

अपनी कलम से

ऋतु गुप्ता

खुर्जा बुलंदशहर

उत्तरप्रदेश

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image