अंतिम दिन

 

कमल राठौर साहिल

सुबह उठो तो मुस्कुरा कर उठो

सूरज जैसी ऊर्जा के साथ उठो

खिलते फूल जैसे उठो


बहती नदियों की अटखेलियाँ 

जैसी मोज़ की तरह उठो

परिंदों की उम्मीदों जैसे उठो


ओर उस दिन को

जी भर कर जियो

सारा रस निचोड़ कर

उस दिन का आनन्द लो

उसी दिन को अंतिम दिन

समझ कर उल्लास से जिओ


एक दिन ऐसा आएगा

जब सूरज भी उगेगा

फूल भी खिलेंगे

परिंदों की उम्मीदें भी होगी

झरनों की उमंग भी होगी

मगर तुम नही होंगे

तुम नही उठोगे

काली रात तुम्हारे 

प्राण हर लेगी


कमल राठौर साहिल

शिवपुर , मध्यप्रदेश

9685907895

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं रुड़की उत्तराखंड से एकता शर्मा
Image
पितृपक्ष के पावन अवसर पर पौधारोपण करें- अध्यक्ष डाँ रश्मि शुकला
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image