मुझसे मिलने मत आना



डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज"

गली-गली सन्नाटा फैला , तुम कैसे ? हो बतलाना ।

प्यार अगर सच्चा करते हो, मुझसे मिलने मत आना ।।

राहें आज अजनबी सी हैं,चलने में मन घबराये ।

सूरज ओढ़े राग तसल्ली, चंद्र सखा सँग भरमाये ।।

पीपल नीचे छाया में भी,बैठत है दिल अब जाना ।

प्यार अगर सच्चा करते हो,मुझसे मिलने मत आना ।।

बुझे हुए हैं अरमानों के,दीप जलें सहते गम हैं ।

घर के सभी सदस्यों के भी,गहने इतराते कम हैं ।।

निशा तड़पती तम ही तम जग,दिवस भूल घर खत छाना ।

प्यार अगर सच्चा करते हो,मुझसे मिलने मत आना ।।

कीमत सुखद पता चलती है,रिश्ते नातेदारों की ।

अपनी धुन में गँवा दिये जो,नये-नये किरदारों की ।।

समय बहुत अलबेला पंछी ,हँसते-रोते पथ लाना ।

प्यार अगर सच्चा करते हो,मुझसे मिलने मत आना ।।

बेशक परेशान होगे प्रिय ,निजी बहाने दीखे हो ।

खड़े -खड़े चलने वालों से,गीत पुराने सीखे हो ।।

"अनुज"लिखावट भूल गया सब,मीत किताबें रट गाना ।

प्यार अगर सच्चा करते हो,मुझसे मिलने मत आना ।।

डॉ अनुज कुमार चौहान "अनुज"

अलीगढ़ , उत्तर प्रदेश ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image