जग बहुत सुन्दर है

 

सुखविंद्र सिंह मनसीरत 

गम का गहरा समंदर है,

ये जग बहुत ही सुन्दर है।


रंग बिरंगे रंगों से है रंगा

ये कितना हसीन मंजर है।


दुख सुख से भरा सागर,

समाया सब कुछ अंदर है।


कोई समझ नहीं पाया हैं,

खुदा का बनाया मंदिर है।


दुनिया तो है आनी जानी,

यहाँ चलता आया लंगर है।


खुशियों से भरा खजाना,

मनसीरत मिलते खंजर है।

********************

सुखविंद्र सिंह मनसीरत 

खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी
Image
भैया भाभी को परिणय सूत्र बंधन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image