ग़ज़ल

विद्या भूषण मिश्र "भूषण"

ज़िंदगी फिर उलझ गयी सी है!

इक कहानी तिलिस्म की सी है!!

~~~

घट गया ऐतबार अपनों पे,

प्यार में कुछ कमी कमी सी है!!

~~~

लाज आँखों में अब नहीं दिखती,

शर्म बाजार में बिकी सी है!!

~~~

आदमी आदमी नहीं लगता,

उसकी सूरत बदल गयी सी है!!

~~~

हो गया है जहाॅं मसानों सा,

कू-ब-कू मौत नाचती सी है!!

~~~

भूख मिटती न प्यास है बुझती,

जीस्त में खलबली मची सी है!!

~~~

बॅंट गया देश फिर से फिरकों में,

जल रही आग मज़हबी सी है!!

~~~

डूब मंज़र गए मुहब्बत के,

नफ़रतों की बही नदी सी है!!

~~~

*- विद्या भूषण मिश्र "भूषण"-*

~~~~~~~~~~~

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
परिणय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा : पूनम दीदी
Image
भैया भाभी को परिणय सूत्र बंधन दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Image