ग़ज़ल

विद्या भूषण मिश्र "भूषण"

ज़िंदगी फिर उलझ गयी सी है!

इक कहानी तिलिस्म की सी है!!

~~~

घट गया ऐतबार अपनों पे,

प्यार में कुछ कमी कमी सी है!!

~~~

लाज आँखों में अब नहीं दिखती,

शर्म बाजार में बिकी सी है!!

~~~

आदमी आदमी नहीं लगता,

उसकी सूरत बदल गयी सी है!!

~~~

हो गया है जहाॅं मसानों सा,

कू-ब-कू मौत नाचती सी है!!

~~~

भूख मिटती न प्यास है बुझती,

जीस्त में खलबली मची सी है!!

~~~

बॅंट गया देश फिर से फिरकों में,

जल रही आग मज़हबी सी है!!

~~~

डूब मंज़र गए मुहब्बत के,

नफ़रतों की बही नदी सी है!!

~~~

*- विद्या भूषण मिश्र "भूषण"-*

~~~~~~~~~~~

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image