रश्मि मिश्रा 'रश्मि '

हवा बेखौफ है बेचेन जंगल हैं

खुशबुएं क्यों हैं दहशत में?

समझ में कुछ नहीं आता 


नदी की धार सोई है

 रवि के ताप से व्याकुल

समंदर भी मुसीबत में

समझ में कुछ नहीं आता


कहां गुम हो गए

इंसान और ईमान अब दोनों 

कैद रिश्ते हैं नफरत में

समझ में कुछ नहीं आता


आंधियों और तूफानों ने

मिलकर दोस्ती कर ली

हरेक लम्हा कयामत है

समझ में कुछ नहीं आता


वो गुलशन भी हुआ घायल

जहां गुल मुस्कुराते थे

वहां अब बस सियासत है

समझ में कुछ नहीं आता


गवाही दे रहे चेहरे

दिलों में आग सुलगी है

अब रिश्ते भी अदावत में

समझ में कुछ नहीं आता ।


रश्मि मिश्रा 'रश्मि '

भोपाल (मध्यप्रदेश)

Popular posts
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
भिखारी ठाकुर [ 1887 - 1971 ] महान लोक गायक : जयंती पर विशेष
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image