दर्द भरोसा टूटने का


पुष्पा गौतम

समय ने क्या खूब सिखाया, कौन अपना है कौन पराया यह खुलकर समझाया l

कौन भरोसा देकर दगा कर गया, जब सामने आया, दो पल को जमीन पैरों तले खिसक गई ए वक्त तूने क्या खूब रंग दिखाया l

 भरोसा किस पर करें, यह दिल अब समझ पाता नहीं l

मिलती हूं सबसे पर वह मुस्कान भी जाने कहां चली गई l

भरोसा ऐसा टूटा जैसे शरीर से जान चली गई l

ऐ वक्त तू ने भी क्या खूब समझाया, कौन अपना है कौन पराया यह खुल कर दिखाया l

 जैसे शीशा टूट कर जुड़ सकता, नहीं वैसे ही कौन कितना भी कहे वह अच्छा है पर अब दिल उससे दोबारा जुड़ सकता नहीं l

गांठ जो पड़ गई है दिल में भरोसा टूटने की, अब कोई कितना भी कहे ,करें, यह दोबारा उससे मिल सकता नहीं l

पुष्पा गौतम

   स्थान - हैदराबाद

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image