मौन

 

 मोहिनी गुप्ता

मौन रहकर मौन की 

 भाषा को मैं समझा करूँ 

 शोर है बाहर कि अब 

 मन की मैं सुनना चाहती हूं।

 बाहरी आडंबरो की 

 ओट से जाना है सब 

 अब मैं मन के नयनों 

 से समझना चाहती हूं।


 है यहां अद्वितीय 

 अभिनय में है पारंगत सभी 

 मन की अब सच्ची 

 अदाकारी से जुड़ना चाहती हूं।


सिल नहीं सकता कोई 

भी घाव झूठे प्यार से 

अब ठहर कर मैं स्वयं 

को प्यार देना चाहती हूं।


जो पड़ी है चोट अब 

तक आत्मा पर मेरी 

प्रेम की बारिश से 

शीतल तृप्ति देना चाहती हूं ।


रूप रंग दर्पण में देखा 

प्रेम से सजती रही

अब तनिक रुक कर में 

अंदर से सँवरना चाहती हूँ। 


प्रेम हो सबसे मेरा 

मन में है बस ये कामना 

मोहिनी...इस नाम को 

मैं अर्थ देना चाहती हूं।


शोर है बाहर बहुत मन 

की में सुनना चाहती हूं।।


मोहिनी गुप्ता 

हैदराबाद तेलंगाना

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
गीताख्यान 1
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image