श्वेता शर्मा
जो व्यक्ति कर्तव्य से विमुख होता है
बलवान हो कर भी वह पराजित होता है
जो व्यक्ति कर्तव्य पालन से कतराता है
जीवन मे सबसे ज्यादा दुख वही पाता है
जो व्यक्ति कर्तव्य से विमुख होता है
धनवान होकर भी वह गरीब होता है
कर्तव्य की राह को जो ठुकराते है
जीवन में सबसे ज्यादा वही पछताता है
जो व्यक्ति कर्तव्य से विमुख होता है
ज्ञानी होकर भी वह मूर्ख होता है
छल कपट की राह को जो अपनाता है
सीधे नर्क में ही स्थान फिर वो पाता है
जो व्यक्ति कर्तव्य पथ पर चलता है
उन्नति की राह में वही आगे बढ़ता है
कर्तव्य निभाना जो अच्छे से जानता है
हर दुआओं में लोगों को वो याद आता है।।
श्वेता शर्मा
रायपुर छत्तीसगढ़
स्वरचित