भजन



 रीमा ठाकुर

जग के रखवाले राम, दुख हरो हमारे श्याम "

दशरथ के तुम हो दुलारे , नन्द बाबा को हो प्यारे! 

तुममे मे ही बसते प्राण, दुख हरो हमारे श्याम!! 


शबरी से नेह लगाया , गोपियों संग रास रचाया, 

सीता के प्राण आधार, राधा के प्रेम प्रकाश!

तुमसे ही मेरी आस, दुख हरो हमारे श्याम!! 


केवट को पार लगाया, द्रोपदी की लाज बचाया.

इस जग के पालनहार, सृष्टि के तारणहार! 

अब सुन लो मेरी पुकार, दुख हरो हमारे श्याम!! 


जग के रखवाले राम, दुख हरो हमारे श्याम!!! 

  रीमा महेंद्र ठाकुर 

लेखिका

   रानापुर झाबुआ मध्यप्रदेश भारत

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image
साहित्यिक मंच द्वारा  ऑनलाइन काव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया
Image