नियति

 

पूनम शर्मा स्नेहिल

नियति पल पल जग छले ,

छले जगत संसार ।

करती नहीं है ये कभी ,

किसी पे कोई उपकार।


नियति वश में पड़ मानुष,

 हो जाता है लाचार ।

हो जब इसका कोई प्रहार ,

बहती बस अश्रु धार ।


कर्म किया जो भी जिसने ,

फल देती है हर बार ।

करती सभी ऋण पूरा ,

कुछ रखती नहीं उधार ।


सोच समझकर इस जग में ,

करना कर्म साकार ।

जैसा बीज तू बोलेगा ,

फल खाएगा हर बार ।


नियति पल पल जग छले ,

छले जगत संसार ।

करती नहीं है ये कभी ,

किसी पे कोई उपकार।।


 ©️®️☯️

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image