मेरी नातिन आद्विका (लीची) का आज जन्मदिवस है।तीन वर्ष की हो गई है।बड़ी मनौतियों के बाद उसका जन्म हुआ।उससे पहले देव का जन्म हुआ।मेरा और श्री ठाकुर जगदीश सिंह जादौन का परिवार हर्षित है।
मेरी बड़ी पुत्री सौ.दीपमाला चंद्रभान सिंह जादौन के ये दोनों बच्चे मिलकर मेरे परिवार की माला बन गए है।एक पौत्र, एक पौत्री और एक नाती ,एक नातिन।यानी दादू,नानू दोनों मैं बन चुका।कोरोना के चलते उसका जन्मदिन घर पर ही मनाया जा रहा है।
आप सबका आशीर्वाद हमेशा मुझे और मेरे परिवार को मिला है।आज मेरी नातिन लीची को आप अपना आशीर्वाद प्रदान कर हमारे परिवार को अनुग्रहित करेंगे ऐसी आपसे आशा है।
केशव शुक्ला