श्वेता अरोडा
कुछ कमाई दुआओ की भी कर ले बन्दे सुना है बडा काम आती है,
कर ले निष्पाप भाव से परसेवा, दुआए उनकी रंग लाती है!
दुआओ से महलो को खडे होते देखा है और बद्दुआओ से पत्थरो को भी पिघलते देखा है!
ना पैसा,ना दौलत,ना इस जहाँ की कोई चीज साथ जाती है,
ये दुआओ की दौलत है,हमेशा साथ निभाती है!
कुछ कमाई दुआओ की भी कर ले बन्दे बडा काम आती है!