सिसेंडी में महिला प्रधान ने कराया सेनेटाइजेशन



शिवबालक गौतम

मोहनलालगंज , लखनऊ  विकास खंड क्षेत्र सिसेंडी की नवनिर्वाचित  महिला प्रधान सन्नो जयसवाल एवम्  सचिव बंदना शर्मा व प्रधान प्रतिनिधि राजेश जायसवाल के  में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सेनेटाइजेशन का कार्य संपन्न  कराया ताकि बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके ।विकास खंड क्षेत्र सिसेंडी ग्राम पंचायत व उसमें लगने वाले सभी मजरों में पहले भी सेनेटाइजेशन निवर्तमान प्रधान व प्रतिनिधि के नेतृत्व में कराया जा चुका है इस बात की जानकारी सिसेंडी के पूर्व प्रधान व समाजसेवी राजेश जायसवाल ने दी बताया कि ग्रामीणों की मांग पर एक बार पुनः सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा पंचायत की जनता स्वस्थ्य व मस्त रहे ।  प्रधान सन्नो जायसवाल व सचिव बंदना शर्मा द्वारा कराया गया । ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में कोरोना की महामारी ने पैर पसार लिए थे लेकिन प्रधान व सचिव की सूझबूझ के चलते स्थित सम्भल गयी मसलन समय समय पर पंचायत में सेनेटाइजेशन का कार्य करवा देने से संक्रमण पनप नही पाया और जनता ने मास्क का इस्तेमाल किया तथा दो गज की दूरी और साबुन, सेनेटाइजर का प्रयोग किया ।

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
सफेद दूब-
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
अर्जुन तुम प्रतिकार न करके
Image
प्रेरक प्रसंग : मानवता का गुण
Image