मैं इक खुशहाल भारत बनाऊंगा

रवींद्र कुमार शर्मा

चाहे खेत हो या हो खलिहान

सड़क का काम हो या हो मकान

बड़े बड़े पुलों का निर्माण करना हो

क्रिकेट का स्टेडियम हो या हो मैदान

मेरे काम की कीमत कोई समझता नहीं

मेरे बिना कोई भी काम हो नहीं सकता

कड़कती धूप हो या कड़ाके की ठंड

फौलादी शरीर है नरम हो नहीं सकता

सुबह से शाम तक मेहनत करता हूँ

भगवान को मानता हूं हमेशा डरता हूँ

अपने खून पसीने की कमाई से

अपने परिवार का पेट भरता हूँ

जब अमीर ठंडे कमरे में सो रहा होता है

मज़दूर कड़कती धूप में रेता बजरी ईंट ढोता है

भरपेट खाता है पैसे वालों का बच्चा

हमारा दो वक्त की रोटी के लिए रोता है

थका हारा शाम को जब घर पहुंचता है

बच्चों का साथ पाकर खुश हो जाता है

गायब हो जाती है थकान पल भर में

रूखा सूखा खाना पांचसितारा बन जाता है

उम्र बीत गई लोगों के घर बनाते बनाते

अपना आशियाना नहीं बन पाया है

कहीं तो रहना है पेट पालना है

खुले आसमान के नीचे तम्बू लगाया है

मेहनत और ईमानदारी की ही खाऊँगा

अपने बाजुओं की ताकत मैं लगाऊंगा

देश पर अपना सब लुटा दूंगा

एक खुशहाल भारत मैं बनाऊंगा

 

रवींद्र कुमार शर्मा

घुमारवीं

जिला बिलासपुर हि प्र

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
प्रार्थना
Image
ठाकुर  की रखैल
Image