वक़्त

 

मनीषा कुमारी

वक़्त ने आज सबकी क़ीमत बता दी

वक़्त ने आज सबकी असलियत दिखा दी

अगर दुश्मन हो गया सारा जमाना तो क्या हुआ

वक़्त ने आज सच और झूठ की कीमत बता दी


बेगुनाहों को भी आज सज़ा मिलती हैं यहाँ

बेकसूरों को भी कसूरवार बनाया जाता हैं यहाँ

झूठ को सच बनाकर खरीदा जाता हैं यहाँ 

पैसों पे इंसानियत बिकती हैं अब यहाँ 


अपना - पराया कौन है वक़्त ने आज पहचान करा दी 

कौन साथ हैं कौन स्वार्थ से है वक़्त ने आज प्रमाण दे दी,

कौन राहों पे फूल बिछाये कौन काँटे लगाये है यहाँ 

वक़्त ने सबसे इस दुनियां में आज परिचित करवा दी


मनीषा कुमारी

मुंबई

Popular posts
सफेद दूब-
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image
जीवन के हर क्षेत्र में खेल महत्वपूर्णः संजय गुलाटी, भेल में अन्तर इकाई बास्केटबाल टूर्नामेंन्ट
Image
साहित्यिक परिचय : बिजेंद्र कुमार तिवारी
Image
मर्यादा पुरुषोत्तम राम  (दोहे)
Image