डॉ.अनिल शर्मा 'अनिल'

तंबाकू सेवन करने से,

होता है कितना नुकसान 

इसे जान ले और समझ ले,

छोड़ तंबाकू ऐ इंसान ।।

हो सकता है कर्करोग, 

चेतावनी मिलती है स्पष्ट ।

इसकी अनदेखी कर लेते,

आमंत्रित अनचाहे कष्ट ।

इसको लेने से हो जाते हैं,

खांसी,श्वांस,टीबी, कैंसर।

बीमारी लगती शरीर को

बिक जाते इलाज में घर।।

कष्टों में ही कटता जीवन, 

घर भर को होती परेशानी।

अब छोड़ तंबाकू मत ले इसे,

 मत कर प्राणी तू नादानी।।

 जीवन का आनंद न मिलता,

 खुद को और परिवार को।

 जो खुद हो जाए लाचार,

 क्या सुख देगा घर बार को ।

ये हैं धीमा जहर मान लो,

इसको कभी ना तुम लेना,

तंबाकू मत खाना पीना,

सब से है ये ही कहना।।

  * डॉ.अनिल शर्मा 'अनिल'

धामपुर उत्तर प्रदेश

Popular posts
सफेद दूब-
Image
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
अभिनय की दुनिया का एक संघर्षशील अभिनेता की कहानी "
Image
वंदना सिंह त्वरित : साहित्यिक परिचय
Image
कर्ज संकट की खास योग
Image