परी को जन्मदिन पर बाबा का आशीर्वाद

 


बार बार ये दिन आये,परी हमारी ऐसे मुस्काये।

जन्म दिन मुबारक हो,खुशियाँ आँगन में छाये।


परी हमारी रानी बिटिया,बाबा दादी की प्यारी।

नाना नानी की है प्यारी, मम्मा पापा की प्यारी।


जीवन में स्वस्थ रहो तुम,खेलो खाओ एवं हँसो।

जल्दीसे चलना ये सीखो,बोलो लिखो एवं पढ़ो।


जहाँ रहो खुश रहो हमेशा,कोई कष्ट कभी न हो।

सबकुछ मिले तुम्हे बेटा,सुख में कोई कमी न हो।


हैपी बर्थ डे टू यू परी प्यारी,हैपी बर्थ डे टू यू परी।

हमसब की राजदुलारी,मेनी हैपी बर्थडे टू यू परी।


डॉ.विनय कुमार श्रीवास्तव

वरिष्ठ प्रवक्ता-पी बी कालेज,प्रतापगढ़ सिटी,उ.प्र.

*परी उर्फ़ स्नेहा के बाबा*

Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं इंदौर मध्यप्रदेश से हेमलता शर्मा भोली बेन
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं अनिल कुमार दुबे "अंशु"
Image
दि ग्राम टुडे न्यूज पोर्टल पर लाइव हैं लखीमपुर से कवि गोविंद कुमार गुप्ता
Image
हिंदी दिवस
Image