हाँ मैंने देखा है

 

श्वेता शर्मा

हाँ मैंने देखा है 

रेत का बना एक घरौंदा 

जो एक हवा के ढह जाता है

और अस्तित्व मिटा जाता है


पानी का रेला 

फिर वहाँ कुछ भी नही बचता

रेत और पानी के सिवा


हाँ मैंने देखा है 

लोगो को हथेली पर नाम 

लिखते और मिटाते हुये

जिन्हें वो चाहते हैं उन्हीं से

उसे छिपाते हुए


हाँ मैंने देखा है

लोगों को मयत पर 

ले जाते हुए

रोते बिलखते और चिल्लाते हुए

मगर न जाने कब उठेगा

जनाजा मेरा तमन्ना है

कि लोग रोये कभी मेरे लिए भी


हाँ मैंने देखा है

सब कुछ मैंने देखा है ।



Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
सफेद दूब-
Image
आपका जन्म किस गण में हुआ है और आपके पास कौनसी शक्तियां मौजूद हैं
Image
भोजपुरी भाषा अउर साहित्य के मनीषि बिमलेन्दु पाण्डेय जी के जन्मदिन के बहुते बधाई अउर शुभकामना
Image