कर्म पथ

शरद कुमार पाठक

सहारे भाग्य के जो बैठ गये

वो जीवन पर्यन्त रोते गये

खुद कर्म पथ पर चले नहीं

बे नाहक भाग्य को दोष देते रह गये


कभी देखते थे जो स्वप्न स्वर्णिम

वो आज अधूरे रहगये


कर्म अनुयायी जो बने

वो सदा बढ़ते गए


सहारे भाग्य के जो बैठ गये

वो जीवन पर्यन्त रोते रहगये


कौन कहता भाग्य बाँझी

जब कर्म पथ पर चले नहीं


सागर किनारे खड़े जो होगये

आज वो गहराई मापते रहगये


जो जले थे कभी बुरादे की तरह

जब आग की की लव से दिगे ही नहीं


 वो आज धुंन्ध की तरह

सुलगते रहगये


सहारे भाग्य के जो बैठ गये

वो जीवन पर्यन्त रोते रहगये


        (शरद कुमार पाठक)

डिस्टिक _____(हरदोई)


Popular posts
अस्त ग्रह बुरा नहीं और वक्री ग्रह उल्टा नहीं : ज्योतिष में वक्री व अस्त ग्रहों के प्रभाव को समझें
Image
गाई के गोवरे महादेव अंगना।लिपाई गजमोती आहो महादेव चौंका पुराई .....
Image
पीहू को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Image
ठाकुर  की रखैल
Image
कोरोना की जंग में वास्तव हीरो  हैं लैब टेक्नीशियन
Image