नीलम राकेश
यौवन की दहलीज पर कदम रख चुकी बेटी का कुछ ज्यादा ही सज धज कर कॉलेज जाना और देर से वापस आना मां की नींद उड़ा चुका था । आज फिर जींस टॉप व गैहरे मेकअप में कॉलेज के लिए बढ़ते हुए बेटी बोली, " मां मैं जा रही हूं ।"
"जाओ बेटा, बस इतना ध्यान रखना कि इतनी दूर मत चली जाना कि वापस ना आ सको।"
तेजी से उठे बेटी के कदम ठहर गए । एक नई सोच और विश्वास के साथ सधे कदमों से वह कॉलेज की ओर बढ़ बढ़ गई।
नीलम राकेश
610/60, केशव नगर कालोनी
सीतापुर रोड, लखनऊ,
उत्तर-प्रदेश-226020
दूरभाष नम्बर : 8400477299
neelamrakeshchandra@gmail.com